एम एस धोनी के शानदार बल्लेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 9 वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई ने दिल्ली को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पुख्ता की। इस हार से दिल्ली ज्यादा परेशान नहीं होगी क्योंकि उसको फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा । इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ की बदौलत 172 रनों का स्कोर खड़ा किया पृथ्वी शॉ ने 60 जबकि ऋषभ पंत ने 52 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में झटका लगा जब इनफॉर्म बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस नॉर्किया का शिकार बन गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और रोबन उथप्पा के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई इसी बीच उथप्पा और गायकवाड ने अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और धोनी ने लगातार तीन चौके लगाकर मैच को अपने अंदाज में फिनिश किया और एक बार फिर से टीम ने फाइनल में जगह बनाई ।
Write a Comment