हेडलाइन्स:
- 12 साल तक चेन्नई के कप्तान रहे एमएस धोनी
- रैना के बाद सिर्फ तीसरे कप्तान हैं जडेजा चेन्नई के
आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट प्रशंसको को एक तगड़ा झटका लगा है। कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)को नए कप्तान बनाया गया है। जडेजा सीएसके की सिर्फ तीसरे पूर्णकालिक कप्तान होंगे। यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी किसी और की कप्तानी में आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे इससे पहले 2017 में वे स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए थे।(Dhoni steps down as a captian)
बता दें कि इस बात का अनुमान तभी लगाया जा रहा था जब चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को धोनी से ज्यादा रकम में रिटेन किया था।जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ तथा धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया गया था। इन दोनों के अलावा रेटेंड खिलाड़ियों में मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड शामिल थे जिनको क्रमशः 6 करोड़ तथा 8 करोड़ में रिटेन किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि धोनी ने टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है तथा वह इस सीजन और आगे भी बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।
Whist7⃣ePodu 💛 Whist8⃣ePodu@msdhoni @imjadeja pic.twitter.com/TtE0tJdwnp
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड-धोनी ने चेन्नई के लिए अभी तक 204 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें 121 मैचों में टीम को जीत मिली है तथा 82 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा धोनी का जीत प्रतिशत 59.6 रहा।
Dhoni steps down as captain#ChennaiSuperKings #CricketNews #Dhoni #jadeja https://t.co/CKz6OkUHxP
— Devesh Chamyal (@ChamyalDevesh) March 24, 2022
Write a Comment