हेडलाइन्स:-
- पहला दिन रहा भारत के नाम
- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
- स्टंप्स तक 86/6 रनों पर श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा डे नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा। जहां भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए तो श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खो दिए हैं तथा उसका स्कोर अभी मात्र 86 रन है और वह अभी 166 रनों से पिछड़ रहा है।स्टंप्स तक क्रीज पर निरोशन डिक्वेला और लसिथ एंबुलदेनिया मौजूद हैं।
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय उनके खिलाफ गया। श्रेयस अय्यर के अलावा और सभी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सके। अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए और वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 30 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से एंबुलदेनिया और जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी- इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। उसके लिए नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और इसके पीछे वजह थी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी। जहां बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए तो मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। पहले दिन श्रीलंका की ओर से सर्वोच्च स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज रहे उन्होंने 43 रन बनाए लेकिन बुमराह ने रोहित के हाथों उनको आउट कर पवेलियन भेज दिया।
भारत पहली पारी 252-10 (59.1 ओवर)
बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 92(98) पंत (विकेटकीपर) 39(26)
बॉलिंग: एम्बुलडेनिया 3/94,जयविक्रम 3/81
SL पहली पारी 86-6 (30 ओवर)
बल्लेबाजी: एंजेलो मैथ्यूज 43(85), निरोशन डिकवेला (wk) 13(29)
बॉलिंग: जसप्रीत बुमराह 3/15,मोहम्मद शमी 2/18
श्रीलंका 166 रनों से पीछे
Write a Comment