Ads Area

Women’s World Cup 2022 Highlights,India vs West Indies:स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया,अब अंक तालिका में पहले स्थान पर भारत

                       


हेडलाइन्स:-

  • 155 रनों के अंतर से जीती भारत
  • स्मृति और हरमनप्रीत कौर की शुरुआत पारियां


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां चल रहे महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 155 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ भारतीय महिला टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज Smirti Mandhana ने शानदार शतक जड़ते हुए 119 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली। वही टीम की उप कप्तान Harmanpreet Kaur ने भी महिला विश्वकप का अपना तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 102 रनों की पारी खेली वेस्टइंडीज की तरफ से Anisa Mohammad ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम 162 रनों पर सिमट गई।उसकी तरफ से Deandra Dottin ने 62 तथा Hayley Matthews ने 41 रनों की पारी खेली इन दोनों के अलावा और सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारतीय महिलाओं की ओर से Sneh Rana ने तीन विकेट तो Meghna Singh ने दो विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:-


INDW 317-8 (50 Ovs)

Batting: Smriti Mandhana,123(119)Harmanpreet Kaur 109(107)

Bowling: A Mohammed 2/59,Shamilia Connell 1/57

WIW 162-10 (40.3 Ovs)

Batting: Deandra Dottin 62(46),Hayley Matthews 43(36)

Bowling: Sneh Rana 3/22,Meghna Singh 2/27


India Women won by 155 runs


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad