हेडलाइन्स:-
- रोहित का होगा यह 400वा अंतर्राष्ट्रीय मैच,साथ ही सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान होंगे पिंक बॉल मैच में कप्तानी करने वाले
- जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज को मिल सकता है मौका
- विराट कोहली का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय शतक आया था डे नाइट टेस्ट मैच में
अगर किस्मत हो तो रोहित शर्मा जैसी जिस तरह से उनके लिए पिछले दो-तीन महीने गुजरे हैं वह किसी सपने से कम नहीं है। पहले टी 20 के कप्तान बने फिर एकदिवसीय मैचों की कमान संभाली फिर इसके बाद टेस्ट के कप्तान भी बन गए। लगातार सीरीज जीत के साथ ही रोहित शर्मा भी हर मैच में एक इतिहास रचते जा रहे हैं। आज भी वे इतिहास रचने वाले हैं।जी हां आज से भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट टेस्ट मैच के साथ ही दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा और रोहित शर्मा सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान होंगे जो डे नाइट टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे।साथ ही उनका यह 400 वा अंतराष्ट्रीय मैच होगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है।
जयंत की जगह अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका- बात करें भारतीय टीम की तो जिस प्लेइंग इलेवन के साथ भारत पहले टेस्ट मैच में उतरा था उसमें एकमात्र बदलाव के साथ जयंत यादव के स्थान पर अक्षर पटेल को उतारा जा सकता है।पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही मयंक अग्रवाल भी रन बनाने में नाकाम रहे थे।इस मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी।इसके बाद मध्यक्रम में हनुमा विहारी विराट कोहली ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर होंगे। इनमें से श्रेयस अय्यर के लिए इस मैच में रन बनाना जरूरी होगा क्योंकि पिछले मैच में वह फ्लॉप रहे थे। स्पिनरों में रविन्द्र जडेजा और अश्विन के साथ अक्षर पटेल होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की बागडोर फिर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को दिखाना होगा धैर्य- पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया था वह चाहेंगे कि दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। पिछले मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिक्वेला ने बनाए थे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने और अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज से अच्छी बल्लेबाजी की गुंजाइश रहेगी। वही के गेंदबाजी में सुरंगा लकमाल के साथ लसिथ एंबुल्डेनिया दुष्मंथा चमीरा और विश्वा फर्नांडो होंगे।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहील, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूस, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एंबुल्डेनिया
Write a Comment