Ads Area

IND vs SL 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कसा शिकंजा, टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप की ओर अग्रसर भारत

                       


हेडलाइन्स:-

  • दूसरा दिन भी रहा भारत के नाम
  • स्टंप्स तक श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन
  • दूसरी पारी में भी चमके श्रेयस अय्यर

(IND vs SL 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS)
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पूरी तरह अपना शिकंजा कस लिया है। भारत से मिले 447 रनों के लक्ष्य जवाब में श्रीलंका ने 28 रन बनाए हैं जबकि उसका एक विकेट गिर गया है।दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रेयस और पंत की शानदार पारी -श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट करके भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर पारी घोषित की।टीम की ओर से अय्यर ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 67 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 46 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से जया विक्रमा ने 4 विकेट चटकाए जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने तीन के झटके।

सिर्फ 23 रनों पर गिरे श्रीलंका के आखिरी चार विकेट- दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 86 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आखिरी चार विकेट सिर्फ 23 रनों पर गवां दिए पहली पारी में श्रीलंकाई टीम की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए जबकि अश्विन और शमी को दो दो विकेट मिले।

 भारत पहली पारी 252-10 (59.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 92(98),पंत (विकेटकीपर) 39(26) बॉलिंग: एम्बुलडेनिया 3/94, जयविक्रम 3/81

 श्रीलंका पहली पारी 109-10 (35.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: मैथ्यूज 43(85),डिकवेला (विकेटकीपर) 21(38) बॉलिंग: बुमराह 5/24, शमी 2/18 

भारत दूसरी पारी 303-9 d (68.5 ओवर)

 बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 67(87), पंत (विकेटकीपर) 50(31)

 बॉलिंग: जयविक्रम 4/78 ,एम्बुलडेनिया 3/87 

श्रीलंका दूसरी पारी 28-1 (7 ओवर) 

बल्लेबाजी:कुसल मेंडिस 16(26), दिमुथ करुणारत्ने (सी) 10(13)

 बॉलिंग: जसप्रीत बुमराह 1/9, रविचंद्रन अश्विन 0/4


दिन 2: स्टंप्स - श्रीलंका को 419 रन चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad