हेडलाइन्स:-
- चौथे स्थान पर पहुंची भारत
- अब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड ने महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत को 6 विकेटों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।अब भारत का अगला मुकाबला शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 134 रनों पर सिमट गई।सिर्फ चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। Smriti Mandhana ने 35 तो Richa Gosh ने 33 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से Charlotte Dean ने चार विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 31.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया हालांकि उसके 6 विकेट जरूर गिरे ।उसकी तरफ से Heather Knight ने 53 रनों की शानदार पारी खेली जबकि Natalie Sciver ने भी 45 रन बनाए।भारत की तरफ से ने 3 विकेट झटके।
INDW 134-10 (36.2 Ovs)
Batting:Smriti Mandhana 35(58),Richa Ghosh(wk) 33(56)
Bowling: Charlotte Dean 4/23,A Shrubsole 2/20
ENGW 136-6 (31.2 Ovs)
Batting: Heather Knight(c),53(72)Natalie Sciver 45(46)
Bowling: Meghna Singh 3/26,Jhulan Goswami 1/21
England Women won by 4 wkts
Write a Comment