आईपीएल सीजन 15 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच मैं पूरी तरह से केकेआर का पलड़ा भारी रहा। इस तरह कोलकाता ने जीत के साथ के साथ शुरुआत की है।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 62 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और नए कप्तान रविंद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई,जिसकी बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। धोनी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 50* रन बनाए जबकि जडेजा26*(28) भी अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 28 रन बनाए।कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने 2 विकेट झटके।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। अजिंक्य रहाणे और वैरायटी सैयद ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। हालांकि एक समय पर कोलकाता ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन लक्ष्य कम होने के कारण टीम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उसके लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे 44(34) ने बनाए। सैम बिलिंग्स ने भी 25(22) रन बनाए। जबकि चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए।
https://t.co/FnPd6kG2zu #IPL2022 #CSKvKKR #dhonisnewlook #ThalaDhoni
— Devesh Chamyal (@ChamyalDevesh) March 26, 2022
चेन्नई 131-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:धोनी (विकेटकीपर) 50(38), उथप्पा 28(21) बॉलिंग: उमेश 2/20, चक्रवर्ती 1/23
कोलकाता133-4 (18.3 ओवर)
बल्लेबाजी: अजिंक्य रहाणे 44(34), सैम बिलिंग्स 25(22) बॉलिंग: ड्वेन ब्रावो 3/20, मिशेल सेंटनर 1/31
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 विकेट से जीता
Write a Comment