Ads Area

India vs South Africa, Women’s World Cup 2022 Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया, 2017 की उपविजेता रही भारतीय टीम हुई महिला विश्व कप से बाहर

            


साऊथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से शिकस्त देकर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पूरी तरह ख़तम कर दिया है।इसी हार के साथ भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था हालांकि खिलाड़ियों ने इस के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन अंततः साऊथ अफ्रीका ने यह बाजी मार ली।


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 274 रनों का स्कोर खड़ा किया।Smirti Mandhana ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए वहीं Shefali Verma और Mithali Raj ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए क्रमशः 53 और 68 रन बनाए।अफ्रीका की ओर से S Ismail और Masabata Klaas ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज Laura Wolvaardt ने 80 रन बनाकर जीत की नींव रखी।इसके अलावा Mignon du Preez 52 रनों पर नाबाद रही।टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 7 रनों की दरकार थी और दीप्ति शर्मा ने पहली चार गेंदे तो अच्छी डाली लेकिन पांचवीं गेंद नो बॉल कर दी फिर du Preez ने अंतिम बॉल पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी।भारत के लिए Harmanpreet Kaur और Rajeshwari Gayakwad ने 2-2 विकेट अपने नाम किए



INDW 274-7 (50 Ovs)

Batting:Smriti Mandhana71(84),Mithali(c)68(84)

Bowling:S Ismail2/42,Masabata Klaas2/38

RSAW 275-7 (50 Ovs)

Batting:Laura Wolvaardt80(79),Mignon du Preez52(63)

Bowling:Harmanpreet Kaur2/42,Rajeshwari Gayakwad2/61


South Africa Women won by 3 wkts




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad