![]() |
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस - फोटो : सोशल मीडिया |
आईपीएल सीजन 15 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को हराकर अपने पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है।हालांकि एक समय लग रहा था कि मुंबई यह मैच जीत जाएगी लेकिन दिल्ली के ललित यादव और अक्षर पटेल ने ऐसा नहीं होने दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन 81*(48) की अर्धशतकीय पारी तथा कप्तान रोहित शर्मा की 41 रनों की अच्छी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।दिल्ली की तरफ से कुलदीप ने 3 तो खलील अहमद ने 2 विकेट झटके।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली एक समय पर 6 विकेट पर 106 रनों पर संघर्ष कर रही थी। यहां से फिर ललित यादव और अक्षर पटेल के बीच नाबाद 75 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। ललित यादव ने 48 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर आक्रामक 38 रन बनाए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 38 रन बनाए।इस तरह दिल्ली ने यह मैच 18.2 ओवरों में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुम्बई की तरफ से मुरुगन अश्विन और बंसिल थंपी ने 3 विकेट लिए।
मुम्बई 177-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:ईशान किशन (wk), 81(48) रोहित (सी) 41 (32)
बॉलिंग:कुलदीप यादव 3/18, खलील अहमद 2/27
दिल्ली 179-6 (18.2 ओवर)
बल्लेबाजी:ललित यादव 48(38), पृथ्वी शॉ 38(24)
बॉलिंग: बांसिल थंपी 3/35,मुरुगन अश्विन 2/14
दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट से जीता
Write a Comment