आईपीएल सीजन 15 का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ जिसमें पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा कर पहले ही मैच में जीत का खाता खोल दिया है।बंगलौर ने 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन पंजाब ने इसे एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया।
इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 88(57)रन बनाए जबकि कोहली 41रनों पर नाबाद रहे।पंजाब की तरफ से राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 43 रन बनाए वहीं भानूका राजपक्षे ने भी अपने हाथ खोलते हुए 43 रन बनाए। इसके अलावा ओडियन स्मिथ 25*(8) ने भी विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट जरूर चटकाए लेकिन वो बहुत महंगे साबित हुए।
आरसीबी 205-2 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: डु प्लेसिस (सी) 88(57), कोहली 41(29)
बॉलिंग: राहुल चाहर 1/22, अर्शदीप सिंह 1/31
पंजाब 208-5 (19 ओवर)
बल्लेबाजी: शिखर धवन 43(29),भनुका राजपक्षे (विकेटकीपर) 43(22)
बॉलिंग: मोहम्मद सिराज 2/59, हर्षल पटेल 1/36
पंजाब किंग्स 5 विकेट से जीता
Write a Comment