![]() |
IPL 2022 Live Score, GT vs LSG(IPLt20.com) |
आईपीएल सीजन 15 के चौथे मुकाबले में दो नई टीमें लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने हुई जिसमें जिसमें गुजरात टाइटंस ने बाजी मारते हुए लखनऊ को पांच विकेटों से हराया। इस जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे। एक समय पर यह मैच लखनऊ की मुट्ठी में जा रहा था लेकिन तेवतिया ने जबरदस्त पारी खेल टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए टीम की तरफ से दीपक हुडा और आयुष बदोनी ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए क्रमशः 55(41) तथा 54(41) रन बनाए। इन दोनों ने पारी तब संभाली जब लखनऊ सुपरजाइंट्स 29 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। दोनों बल्लेबाजों ने 87 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हुए। कप्तान केएल राहुल 0(1) क्विंटन डी कॉक 9(7) और मनीष पांडे 6(5) कोई कमाल नहीं कर सके। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने मात्र 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा इसके अलावा वरुण एरोन ने भी दो विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लखनऊ के गेंदबाज दुशमंता चमीरा ने शुभ्मन गिल और विजय शंकर को 15 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मैथ्यू वेड 30(29) और हार्दिक पांड्या 33(28) के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई हालांकि इसके बाद दोनों जल्द आउट हो गए। यहां से डेविड मिलर 30(21) और राहुल तेवतिया पारी को आगे ले गए।तेवतिया 40 रनों पर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से दुशमंता चमीरा के अलावा आवेश खान को एक विकेट मिला।
लखनऊ 158-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: दीपक हुड्डा 55(41),आयुष बडोनी 54(41) बॉलिंग: शमी 3/25, एरोन 2/45
गुजरात 161-5 (19.4 ओवर)
बल्लेबाजी: राहुल तेवतिया 40(24) हार्दिक पांड्या (सी) 33 (28)
बॉलिंग: दुष्मंथा चमीरा 2/22, कुणाल पांड्या 1/17
गुजरात टाइटंस 5 विकेट से जीता
Write a Comment