Ads Area

IPL 2022, DC vs PBKS Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद David Warner की आतिशी पारी, Delhi ने एकतरफा मुकाबले में Punjab को 9 विकेट से दी शिकस्त

आईपीएल सीजन 15 के 32वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया। पंजाब से मिले 116 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर की शानदार पारी की बदौलत 11वें ओवर में ही 1विकेट पर 119 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।



इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 115 रनों पर सिमट गई। हालांकि उसके लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत की। लेकिन जैसे ही पंजाब का पहला विकेट गिरा उसके बाद तो मानो विकेटों का पतझड़ सा लग गया। टीम के एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। शिखर धवन 9(10) और लियाम लिविंगस्टन 2(3) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। जॉनी बेयरस्टो 9(8) का भी खराब फॉर्म जारी रहा। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बनाएं। जितेश ने 23 गेंदों में 32 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल 24 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव,अक्षर पटेल और खलील अहमद ने दो- दो विकेट चटकाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मात्र 6.3 ओवर में 83 रन जोड़ दिए, हालांकि इसके बाद पृथ्वी आउट हो गए उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके सरफराज खान भी 12*(13) रनों पर नाबाद रहे। पंजाब के लिए एकमात्र विकेट राहुल चाहर ने झटका।


पीबीकेएस 115-10 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: जितेश शर्मा (wk) 32(23), मयंक अग्रवाल (सी) 24(15)

 बॉलिंग: अक्षर 2/10, खलील अहमद 2/21

 डीसी 119-1 (10.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: डेविड वार्नर 60(30), पृथ्वी शॉ 41(20)

 बॉलिंग: राहुल चाहर 1/21, नाथन एलिस 0/1


दिल्ली कैपिटल्स  9 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स  9 विकेट से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad