आईपीएल सीजन 15 का 33वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें महेन्द्र सिंह धोनी के बेहतरीन फिनिश की बदौलत चेन्नई ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया।इसी जीत के साथ चेन्नई को इस सीजन उसकी दूसरी जीत मिली वहीं मुंबई को लगातार सातवें मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है जो लगातार सात मैच हारी है।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हालांकि टीम की शुरुआत ख़राब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 0(2) और ईशान किशन 0(1) का विकेट खो दिए लेकिन तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।टीम ने एक समय पर 47 रनों पर चार विकेट खो दिए थे।यहां से तिलक वर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ 35 रन जोड़े। फिर इसके बाद 120 रनों पर 7 विकेट गवाने के बाद उन्होंने जयदेव उनादकट के साथ 37 रनों की साझेदारी कर टीम को 155 रनों तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 32 रन बनाए। चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो को भी दो विकेट मिले।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड का विकेट खो दिया। मोईन अली के स्थान पर खेल रहे मिचेल सेंटनर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। 16 रनों पर ही दो विकेट गंवा देने के बाद अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े,हालांकि रॉबिन उथप्पा के आउट होने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए।106 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने प्रिटोरियस के साथ 33 अहम रन जोड़े।
अन्तिम ओवर का खेल-टीम को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी लेकिन जयदेव उनादकट ने पहली ही गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस रन का विकेट झटक लिया।प्रिटोरियस ने शानदार पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 22 रन बनाए। प्रीटोरियस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ड्वेन ब्रावो ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दी। धोनी ने तीसरी बॉल पर सामने छक्का जड़कर दबाव फिर से मुंबई इंडियंस पर डाल दिया। अब दरकार थी तीन गेंदों में 10 रन की। चौथी और पांचवीं गेंद पर धोनी ने एक चौका सहित 6 रन बना लिए।अब चेन्नई को आखिरी गेंद पर चार रन बनाने थे और धोनी ने जयदेव उनादकट की लो फुलटॉस गेंद में चौका जड़कर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू ने बनाए उन्होंने 40 रनों की पारी खेली रोबिन उथप्पा ने भी 30 रन बनाए। वही महेंद्र सिंह धोनी 13 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए।
मुम्बई 155-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: तिलक वर्मा 51(43), सूर्यकुमार यादव 32(21) बॉलिंग: मुकेश चौधरी 3/19, डीजे ब्रावो 2/36
चेन्नई 156-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:अंबाती रायुडू 40(35),रॉबिन उथप्पा 30(25) बॉलिंग: डेनियल सैम्स 4/30, जयदेव उनादकट 2/48
चेन्नई सुपर किंग्स 3 विकेट से जीता
Write a Comment