आईपीएल का 29वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। इसी हार के साथ चेन्नई को उसकी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात ने डेविड मिलर की शानदार पारी की बदौलत अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इस सीजन पहले पांच मैचों में फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने शानदार पारी खेली और 48 गेंदों में 73 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 46 रन बनाए। कप्तान रविंद्र जडेजा (12 गेंदों में 22) ने भी अच्छी पारी खेली। गुजरात की तरफ से अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। और टीम ने 87 रनों पर ही अपने विकेट खो दिए, लेकिन एक छोर से डेविड मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। 5 विकेट गिरने के बाद उन्होंने राशिद खान के साथ 57 रन जोड़े।राशिद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए। राशिद के आउट होने के बाद हालांकि गुजरात का एक और विकेट गिर गया लेकिन मिलर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। डेविड मिलर ने 57 गेंदों में 94 रन बनाए 1 चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके।
सीएसके 169-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: रुतुराज गायकवाड़ 73(48),रायुडू 46(31) बॉलिंग: अल्जारी जोसेफ 2/34, शमी 1/20
जीटी 170-7 (19.5 ओवर)
बल्लेबाजी: डेविड मिलर 94(51), राशिद खान (सी) 40(21) बॉलिंग' ड्वेन ब्रावो 3/23, महेश दीक्षाना 2/24
गुजरात टाइटंस 3 विकेट से जीता
Write a Comment