Ads Area

IPL 2022, PBKS vs SRH Highlights: Umran Malik की घातक गेंदबाजी, Hydrabad ने Punjab को 7 विकेट से हराकर दर्ज की अपनी चौथी जीत

आईपीएल सीजन 15 के 28 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। पंजाब से मिले 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद ने 19वें ओवर में ही तीन विकेट पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।



इससे पहले पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे। लिविंगस्टोन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से रन निकले। लिविंगस्टोन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 66 रन बनाए। शाहरुख खान 26(28) दुसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस मैच में बतौर कप्तान के रूप में खेल रहे शिखर धवन 8(11) ने भी निराश किया। इसके अलावा बेयरस्टो 12(10) भी लगातार दुसरे मैच में फ्लॉप रहे। हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ( 4/28) ने शानदार गेंदबाजी की तथा 4 विकेट अपने नाम किए। जिनमें से 3 विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में लिए और यह ओवर उन्होंने मेडन भी डाला।इसके अलावा भूवनेश्वर कुमार को भी 3 विकेट मिले।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और कप्तान केन विलियमसन रबाडा का शिकार बन गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी के साथ 48 रन जोड़े तथा टीम का स्कोर 62 रनों तक पहुंचाया। राहुल के आउट होने के बाद अभिषेक शर्माभी आउट हो गए।यहां से एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन के बीच अविजित 75 रनों की साझेदारी हुई।एडेन मार्कराम ने फ़िर से शानदार पारी खेलते हुए 41*(27) रन बनाए वहीं निकोलस पूरनभी 35 रनों पर नाबाद लौटे। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर औरकगिसो रबाडा को 2-2 विकेट मिले।

पीबीकेएस 151-10 (20 ओवर)

 बल्लेबाजी: लिविंगस्टोन 60(33),शाहरुख खान 26(28) बॉलिंग: उमरान मलिक 4/28, भुवनेश्वर 3/22

 SRH 152-3 (18.5 ओवर)

बल्लेबाजी: एडेन मार्कराम 41(27), निकोलस पूरन (wk) 35(30) 

बॉलिंग: राहुल चाहर 2/28,कगिसो रबाडा 1/29

सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad