आईपीएल सीजन 15 का 35 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से हराकर इस सीजन अपनी छठी जीत दर्ज की और इस जीत से वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वही केकेआर को उसकी आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा गुजरात से मिले 160 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 148 रन ही बना पाई।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया।उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन बनाए। डेविड मिलर ने भी 27 रन बनाए। गुजरात एक समय पर 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर था और उन्होंने अपने 6 विकेट सिर्फ़ 23 रनों पर खो दिए और यह सब हुआ आंद्रे रसल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत।उन्होंने एक ही ओवर किया और उसमे उन्होंने चार विकेट झटक लिए।उनके अलावा टिम साउदी ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और 3 विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसने लगातार विकेट गवाएं। इस मैच में ओपनर के तौर पर आए सैम बिलिंग्स फ्लॉप रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 35 रन बनाए। गेंदबाजी से कमाल दिखाने के बाद आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए 25 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें छह छक्के शामिल थे। हालांकि वे केकेआर को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।
जीटी 156-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या (सी) 67 (49), मिलर 27(20) बॉलिंग: रसेल 4/5 साउथी,3/24
केकेआर 148-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: आंद्रे रसेल 48(25),रिंकू सिंह 35(28)
बॉलिंग: मोहम्मद शमी 2/20, राशिद खान 2/22
गुजरात टाइटंस 8 रन से जीता
Write a Comment