आईपीएल के 36 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ जिसमें हैदराबाद ने बैंगलोर को 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। बैंगलोर से मिले 69 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद ने 72 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।इस जीत से हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है वहीं बैंगलोर चौथे स्थान पर खिसक गई है।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मात्र 68 रनों पर सिमट गई जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम स्कोर है और यह उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है इससे पहले आरसीबी 2017 में कोलकाता के सामने 49 रनों पर ढेर हो गई थी।यह आंठवा मौका है जब बैंगलोर 100 से कम रनों पर सिमटी है। बेंगलूर की तरफ प्रभुदेसाई सर्वोच्च स्कोरर रहे उन्होंने 15 रन बनाए। विराट कोहली लगातार दुसरे मैच में खाता खोलने में असफल रहे। दिनेश कार्तिक भी शून्य रन पर आउट हो गए।कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी मात्र 5 रन बना सके। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और मार्को जेन्सन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 64 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 47 रन बनाए हालांकि वे 3 रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए।कप्तान केन विलियमसन 16 रनों पर नाबाद लौटे। हैदराबाद का एकमात्र विकेट हर्षल पटेल को मिला।
आरसीबी 68-10 (16.1 ओवर)
बल्लेबाजी:प्रभुदेसाई 15(20),मैक्सवेल 12(11)
बॉलिंग: टी नटराजन 3/10, मार्को जेन्सन 3/25
हैदराबाद 72-1 (8 ओवर)
बल्लेबाजी: अभिषेक शर्मा 47(28), केन विलियमसन (सी) 16(17)
बॉलिंग हर्षल पटेल 1/18,वानिंदु हसरंगा 0/7
सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से जीता
Write a Comment