आईपीएल(Indian Premier League) सीजन 15 के 25 वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला गया।जिसमें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से मैच जीतकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की वहीं कोलकाता को उसकी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता से मिले 176 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की पारियों की बदौलत 18वें ओवर के खत्म होने तक 176 रन बना लिए।
Image Source : Google |
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम की तरफ से नितीश राणा ने शानदार पारी खेली और 36 गेंदों में 54 रन बनाएं उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 49 रन बनाए जिसमें 4 चौके तथा 4 छक्के शामिल रहे।
हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही थी और उसने 31 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन को 3 विकेट मिले तो उमरान मलिक ने 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन 31 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई। राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में धुआंधार 71 रन बनाए। वहीं 68एडेन मार्कराम 68 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल को दो विकेट मिले।
केकेआर 175-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: नितीश राणा 54(36),रसेल 49(25)
बॉलिंग: टी नटराजन 3/37,उमरान मलिक 2/27
SRH 176-3 (17.5 ओवर)
बल्लेबाजी: राहुल त्रिपाठी 71(37),एडेन मार्कराम 68(36) बॉलिंग:आंद्रे रसेल 2/20,पैट कमिंस 1/40
सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट से जीता
Write a Comment