Ads Area

IPL 2022, GT vs RR Highlights: Hardik Pandya के हरफनमौला प्रदर्शन, Gujrat ने जीता मुकाबला , Rajsthan को रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंची Gujrat

 

आईपीएल (Indian Premier League) सीजन 15 का 24 वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ( और राजस्थान रॉयल्स ( Rajsthan Royals) के बीच खेला गया ।दोनों टीमें अभी तक सिर्फ एक मैच हारी थीं लेकिन इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रनों से हराकर उसको इस सीजन की दूसरी हार थमाई तथा इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।गुजरात से मिले 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 155 रन ही बना सकी।

Image Source: Google


इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 87 शानदार रन बनाए जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हालांकि टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 53 रनों पर ही अपने 3 विकेट खो दिए जिसमें शुभमन गिल का विकेट भी शामिल था।यहां से कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ 86 रन जोड़े अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए।अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने भी आक्रामक पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 31 रन बनाए।

Image source: Google


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से देवदत्त पादिक्कल फिर से जल्दी आउट हो गए। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए हालांकि एक छोर से जॉस बटलर ने आक्रामक पारी जरूर खेली लेकिन वह लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हो गए। बटलर ने सिर्फ 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। बटलर के अलावा सिमरन हेट मायर ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में गुजरात की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट चटकाए।यश धुल को भी 3 विकेट मिले।


 जीटी 192-4 (20 ओवर)

 बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या (सी) 87(52),अभिनव मनोहर 43(28) 

बॉलिंग: चहल 1/32,रियान पराग 1/12,

 आरआर 155-9 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: जोस बटलर 54(24),शिमरोन हेटमायर 29(17) बॉलिंग: लॉकी फर्ग्यूसन 3/23,यश दयाल 3/40

गुजरात टाइटंस 37 रन से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad