Ads Area

IPL 2022,MI vs PBKS Highlights:Shikhar-Mayank की शानदार पारियां,Mumbai की लगातार पांचवीं हार, Punjab ने 12 रनों से जीता मैच

आईपीएल (Ipl-15) सीजन 15 का 23 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही मुंबई को उसकी लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।आखिरी बार ऐसा मुम्बई के साथ 2014 में हुआ था।पंजाब से मिले 199 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुम्बई 186 रन ही बना पाई और 12 रनों से हार गई।



https://sports.ndtv.com/ipl-2022/ipl-2022-mi-vs-pbks-punjab-kings-compound-mumbai-indians-woes-with-12-run-victory-2886663/amp/1



इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। कप्तान मयंक अग्रवाल ने जहां इस सीजन अपना पहला पचासा जड़ते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए ।वही शिखर धवन ने भी अपनी फॉर्म जारी रखते हुए 70 रनों की पारी खेली ।इन दोनों के अलावा अंतिम क्षणों में जितेश शर्मा के 15 गेंदों में तेजतर्रार 30 रनों की पारी के दम पर पंजाब किंग्स 198 तक पहुंची। मुंबई की ओर से को दो विकेट मिले।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही जैसी पिछले मैच में हुई थी हालांकि रोहित शर्मा ने 27 रन जरूर बनाए लेकिन ईशान किशन सस्ते में निपट गए। 32 रनों पर दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ब्रेविस आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 1 रन से अपने आईपीएल के पहले अर्ध शतक से चूक गए ।उन्होंने 25 गेदों में छह छक्के जोड़कर 49 रन बनाए इस दौरान उन्होंने राहुल चाहर के एक ही ओवर में चार छक्कों और 1 चौके के साथ 28 रन बनाए। इसके थोड़ी देर बाद तिलक वर्मा 36(20) भी पवेलियन लौट गए। सूर्य कुमार यादव ने हालांकि मुंबई की उम्मीद बनाए रखी लेकिन वे 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर कगिसो रबाडा का शिकार बन गए।उनके आउट होते ही मुंबई की उम्मीद थी टूट गई। सूर्या ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए वहीं रबाडा को 2 विकेट मिले।


 पीबीकेएस 198-5 (20 ओवर)
 बल्लेबाजी:धवन 70(50) ,मयंक अग्रवाल (सी) 52 (32) बॉलिंग: तुलसी थंपी 2/47बुमराह 1/28 

एमआई 186-9 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: देवाल्ड ब्रेविस 49(25), सूर्यकुमार यादव 43(30)
 बॉलिंग: ओडियन स्मिथ 4/30 ,कगिसो रबाडा 2/29

पंजाब किंग्स 12 रन से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad