आईपीएल (IPL) सीजन 15 के 22 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) के बीच हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को रनों 23 से जीत इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि बेंगलुरु को उसकी दूसरी हार का सामना करना पड़ा ।चेन्नई से मिले 216 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 193 रन ही बना पाई।इस जीत के साथ रविंद्र जडेजा ने भी बतौर कप्तान आईपीएल में अपना पहला मुकाबला जीता है।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हालांकि चीन ने की शुरुआत बहुत खराब रही और ऋतुराज गायकवाड 17(16) फिर से सस्ते में निपट गए। फ़िर मोईन अली भी रन आउट हो गए। यहां से रॉबिन उथप्पा(Robbin Uthappa) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई जो इस सीजन की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली। उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे। और शिवम दुबे 46 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे।दुबे ने अपने आईपीएल करियर की सर्वोच्च पारी खेलते हुए इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। बंगलौर के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। हालांकि वनिंदू हसरगा (Wanindu Hasaranga) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और उसने शुरुआत में ही कप्तान फाफ डू प्लेसी का विकेट खो दिया। इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने आरसीबी के 4 विकेट मात्र 50 रनों पर झटक लिए। यहां से शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और सुयशप्रभूदेसाई (Suyash Prabhudesai) के बीच 60 रनों की तेज तर्रार साझेदारी हुई। इस साझेदारी को महेश तीक्ष्णा ने प्रभुदेसाई को आउट कर तोड़ा।प्रभुदेसाई ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए। सुयश के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी अच्छी तथा तेज पारी खेली।जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि यह मैच वह जिताकर जाएंगे लेकिन ड्वेन ब्रावो की गेंद पर वह रविन्द्र जडेजा के हाथों लपके गए।कार्तिक ने 14 गेंदों में 34 रन बनाए।इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 41 रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से महेश तीक्ष्णा ने 4 तो जडेजा ने 3 विकेट झटके।
सीएसके 216-4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: शिवम दुबे 95(46),उथप्पा 88(50)
बॉलिंग:हसरंगा 2/35,हेज़लवुड 1/33
आरसीबी 193-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:शाहबाज अहमद 41(27),सुयश प्रभुदेसाई 34(18)
बॉलिंग: महेश तीक्ष्णा 4/33,रवींद्र जडेजा (सी) 3/39
चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से जीता
Write a Comment