Ads Area

IPL 2022, GT vs SRH Highlights:Kane Williamson की कप्तानी पारी, Gujrat Titans को मिली इस सीजन की पहली हार, Hyderabad ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल सीजन 15 का 21 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर अपनी इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की वहीं गुजरात टाइटंस को पहली बार इस सीजन में किसी मैच में हार मिली है। गुजरात से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद ने शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए।


इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 50 रनों की पारी खेली। वहीं आईपीएल में डेब्यू करने वाले अभिनव मनोहर ने भी 21 गेदों में 35 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत ख़राब रही और उसने 24 रनों पर ही पिछले मैच के हीरो रहे शुभ्मन गिल का विकेट खो दिया। गिल ने मात्र 7 रन बनाए। गुजरात में एक समय पर 104 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। फिर यहां से हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत गुजरात 165 रनों के स्कोर तक पहुंचा।हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और 358 को दो-दो विकेट मिले।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत फिर से अच्छी रही। कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा हालांकि 42 रनों पर आउट हो गए लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा और इस सीजन अपना पहला अर्धशतक बनाया। विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन 34*(18)  और एडम मार्क रम अंत तक क्रीज में नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया।


 गुजरात 162-7 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या (सी) 50(42),अभिनव मनोहर 35(21) 

बॉलिंग: टी नटराजन 2/34, भुवनेश्वर 2/37


 हैदराबाद 168-2 (19.1 ओवर)

 बल्लेबाजी: केन विलियमसन (सी) 57(46),अभिषेक शर्मा 42(32)

 बॉलिंग: हार्दिक पांड्या (सी) 1/27, राशिद खान 1/28


सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad