Ads Area

SA vs BAN 2nd Test Highlights: Keshav Maharaj के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत South Africa ने Bangladesh को 332 रनों से हराया, 2-0 से अपने नाम की सीरीज


दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका 332 रनों से जीत सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 220 रनों से जीता था। हालांकि इससे पहले ओडीआई सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम सीरीज की थी।




पहली पारी-बात करें मैच की तो साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाए टीम की ओर से केशव महाराज ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। वहीं कप्तान डीन एल्गर ने भी 70 रन बनाए।बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट अपने नाम किए।इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए मुश्फिकर रहीम ने 51 रनों का योगदान दिया। वहीं तमीम इकबाल ने भी 47 रन बनाए गेंदबाजी में मूल्डर और हार्मर,दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी-पहली पारी में 236 रनों की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 176 रनों पर घोषित करके बांग्लादेश को 413 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सरेल ने 41 रन बनाए वहीं वेरेन ने39 रनों की पारी खेली।इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश मात्र 80 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से लिटन दास 37 सर्वोच्च स्कोरर रहे। केशव महाराज ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए।


साउथ अफ्रीका पहली पारी 453-10 (136.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: महाराज 84(95) एल्गर (सी) 70 (89)

बॉलिंग:तैजुल इस्लाम 6/135, खालिद अहमद 3/100 बांग्लादेश पहली पारी 217-10 (74.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: मुशफिकुर रहीम 51(136),तमीम 47(57) बॉलिंग: मूल्डर 3/25,हार्मर 3/39

 आरएसए दूसरी पारी 176-6 घ (39.5 ओवर) 

बल्लेबाजी:सरेल एरवी 41(66) ,वेरेन (wk) 39(30) 

बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 3/67, मेहदी हसन 2/34 

BAN 2nd Inns 80-10 (23.3 ओवर)

 बल्लेबाजी: लिटन दास (wk) 27(33),मेहदी हसन 20(25) बॉलिंग: केशव महाराज 7/40 ,साइमन हार्मर 3/34

दक्षिण अफ्रीका 332 रन से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad