कल हुए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मैच के साथ ही आईपीएल का तीसरा सप्ताह समाप्तहो गया।
इस सप्ताह के दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले तो बहुत कम मैच ऐसे रहे जो एकतरफा रहे। जहां चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस दौरान अब तक खाता खोलने में असफल रही वही गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हमें राहुल तेवतिया के 2 गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाते हुए भी देखने को मिला।
बात करें अब तक इस सीज़न गए मैचों की तो गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रही है जिसने अभी तक अपना एक भी मैच नहीं गंवाया है।टीम ने तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की है।
तीसरे सप्ताह बाद पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन जीत के साथ क्रमश दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर है। वही आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर हैं।
मइस हफ्ते की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के बीच से होगी जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को 8 विकेट से हराया है वही गुजरात टाइटंस ने भी अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को बात दी।
चलिए नजर डालते हैं तीसरे सप्ताह के खत्म होने के बाद कौनसी टीम कहां पर है:-
Write a Comment