Ads Area

IPL 2022, RR vs LSG Highlights:Chahal की शानदार गेंदबाजी के चलते Rajsthan ने रोमांचक मुकाबले में Lucknow को 3 रनों से हराया


आईपीएल सीजन 16 का 20 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें यजुवेंद्र चहल की फिरकी की बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स को 3 रनों से हार मिली।राजस्थान को अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस 12 रन ही बना पाए। राजस्थान से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 162 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। देवदत्त पादिक्कल भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सिमरन हिट मायर ने बनाए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 36 गेंदों में एक चौका और छह छक्कों के साथ 59 रन बनाए। उनके अलावा अश्विन ने भी 28 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। लखनऊ की तरफ से जेसन होल्डर ने दो विकेट चटकाए।


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल और कृष्णप्पा गौतम के विकेट खो दिए दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा थोड़ी देर क्रीज पर जमे रहे लेकिन दोनों की आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गवांए। डी कॉक ने 39 रन बनाए तो दीपक हुडा ने 25 रनों का योगदान दिया। मार्कस स्टोयनिस ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश कि लेकिन वे अंतिम ओवर में मात्र 12 रन ही बना सके। स्टोयनिस 38 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान की तरफ से चहल ने 5 तो ट्रेंट बोल्ट ने 2 
विके चटकाए।

राजस्थान 165-6 (20 ओवर)
 बल्लेबाजी: हेटमायर 59(36), पडिक्कल 29(29) 
बॉलिंग: के गौतम 2/30, होल्डर 2/50
 एलएसजी 162-8 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: क्विंटन डी कॉक (wk) 39(32),मार्कस स्टोइनिस 38(17)
 बॉलिंग:युजवेंद्र चहल 4/41 ट्रेंट बोल्ट 2/30

राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad