Ads Area

IPL 2022, KKR vs DC Highlights: Kuldeep Yadav की फिरकी तथा बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत Delhi ने अपने नाम किया मुकाबला, Kolkata को 44 रनों से हराकर इस सीजन दूसरी जीत की दर्ज

आईपीएल सीजन 15 का 19 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 44 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की हालांकि इस हार से कोलकाता को पॉइंट्स टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ। वह पहले स्थान पर बनी हुई है वहीं दिल्ली इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली से मिले 216 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 171 रनों पर ढेर हो गई।



इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेलते हुए 61 रन बनाए तथा पृथ्वी शॉ भी लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। पृथ्वी ने 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत(27) ने भी अहम योगदान दिया तथा अंतिम ओवरों में शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों में 29*) और अक्षर पटेल (14 गेंदों में 22*) के बीच हुई 49 रनों की साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 200 के आंकड़े तक पहुंची कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन को दो विकेट मिले।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही और अजिंक्य रहाणे (8) बल्ला फिर से खामोश रहा। कप्तान श्रेयस अय्यर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 54 रन जरूर बनाए लेकिन वह भी आउट हो गए। उनके अलावा नितीश राणा ने 30 रन बनाए। वही आंद्रे रसल भी 24 (21) रन ही बना पाए। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए वही खलील अहमद को भी तीन विकेट मिले।

 डीसी 215-5 (20 ओवर)

बल्लेबाजी: वार्नर 61(45),पृथ्वी शॉ 51(29)

 बॉलिंग: नरेन 2/21,रसेल 1/16 

केकेआर 171-10 (19.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर (सी) 54(33), नीतीश राणा 30(20) 

बॉलिंग: कुलदीप यादव 4/35,खलील अहमद 3/25

दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad