आईपीएल के 18 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है।यह मुंबई की लगातार चौथी हार है वहीं बंगलौर ने इस सीज़न अपनी तीसरी जीत दर्ज की।मुंबई से मिले 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में बंगलौर ने गेंद 9 शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा तथा ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े हालांकि इसके बाद टीम ने अगले 19 रनों के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।यहां से सूर्य कुमार यादव ने जयदेव उनादकट के साथ 72 रन जोड़े जिसकी बदौलत टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। सूर्य कुमार यादव ने शानदार पारी खेली तथा 38 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों के साथ 67 रनों की पारी खेली। इनके अलावा रोहित शर्मा और इशान किशन दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल और वानिंदू हसारंगा ने दो-दो विकेट च
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की शुरुआत भी अच्छी रही और अनुज रावत ने फाफ डु प्लेसिस 16(24) के साथ 50 रन जोड़े।टीम तरफ से अनुज रावत ने शानदार पारी खेली।उन्होंने 47 गेंदों में 66 रन बनाए जिसमें 2 चौके तथा 6 छक्के शामिल थे। विराट कोहली ने भी अच्छी वापसी करते हुए 48(35)रन बनाए तथा अनुज रावत के साथ 80 रनों की साझदारी भी की।मुंबई की तरफ से सिर्फ जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।
एमआई 151-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 68(37),ईशान किशन (wk) 26(28)
बॉलिंग: हर्षल पटेल 2/23 ,डब्ल्यू हसरंगा 2/28
आरसीबी 152-3 (18.3 ओवर)
बल्लेबाजी: अनुज रावत 66(47), विराट कोहली 48(36) बॉलिंग: जयदेव उनादकट 1/30, डेवाल्ड ब्रेविस 1/8
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 विकेट से जीता
Write a Comment