Ads Area

IPL 2022 CSK vs SRH Highlights:Chennai की लगातार चौथी हार, Hyderabad ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल सीजन15 के 16 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया।जिसमें हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसी हार के साथ चेन्नई को उसकी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। यह सिर्फ दूसरी बार है जब चेन्नई को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है।इससे पिछली बार 2010 में लगातार चार मैच हारी थी। चेन्नई से मिले 155 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद ने 98 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया।

         



इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।चेन्नई की शुरुआत फिर से खराब रही उसने पावरप्ले के अंदर ही अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। उथप्पा ने मात्र 15 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड की शुरुआत भी अच्छी हुई लेकिन वो भी 16 रनों पर पवेलियन लौट गए। यहां से अंबाती रायडू और मोईन अली के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। रायडू ने 27(27) रन बनाए लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का ही रहा।मोईन अली ने अच्छी पारी खेली और 48 रन बनाए।एक समय टीम का स्कोर 13 ओवर के खत्म होने तक 97-2 था लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम अंतिम 6 ओवरों में सिर्फ 57 रन ही बनाए।कप्तान जडेजा ने भी 23(15)रनों की अच्छी पारी खेली। गेंदबाज़ी में वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान केन विलियमसन 32(40) तथा अभिषेक शर्मा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 75 रन बनाए। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी 15 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।


सीएसके 154-7 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: मोईन 48(35),रायुडू 27(27) 

बॉलिंग: वाशिंगटन सुंदर 2/21, टी नटराजन 2/30 

SRH 155-2 (17.4 ओवर)

 बल्लेबाजी: अभिषेक शर्मा 75(50),राहुल त्रिपाठी 39(15) बॉलिंग: मुकेश चौधरी 1/30, ड्वेन ब्रावो 1/29

सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीता 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad