आईपीएल सीजन 15 के 16वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ जिसमें पहले शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी और राहुल तेवतिया ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाकर गुजरात की जीत सुनिश्चित की। पंजाब से मिले 190 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और सिर्फ 27 गेंदों में 64 बनाए जिसमें 7 चौके तथा 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। हालांकि पंजाब के लिए पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर सके।वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल फिर से नाकाम रहे और हार्दिक पंड्या की गेंद में आउट हो गए।इसके अलावा शिखर धवन 35(30) और जितेश शर्मा 23(11) ने भी अच्छी पारी खेली।अंतिम ओवरों में राहुल चाहर ने भी 14 गेंदों में 22 बहुमूल्य रन बनाए।गुजरात की तरफ से राशिद खान और दर्शन नालकंदे ने शानदार गेंदबाजी की तथा क्रमशः 3 और 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत फिर से अच्छी नहीं रही और मैथ्यू वेड 7(6) फिर जल्द आउट हो गए।यहां से सुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच 101 रनों की साझेदारी हुई। सुदर्शन ने इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए 30 गेंदों में 35 रन बनाए।गिल ने शानदार पारी खेली और 96 रनों की पारी खेली हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र चार रनों से अपने शतक से चूक गए।
अन्तिम ओवर में गुजरात को 19 रन चाहिए थे और अन्तिम दो गेंदों में 12 रनों की जरुरत थी और राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात को जीत लिया दी।पंजाब की तरफ से कागीसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।
पीबीकेएस 189-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: लिविंगस्टोन 64(27), धवन 35(30)
बॉलिंग: राशिद खान 3/22, दर्शन नालकांडे 2/37
जीटी 190-4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 96(59) साईं सुदर्शन 35(30) बॉलिंग: कगिसो रबाडा 2/35 राहुल चाहर 1/41
गुजरात टाइटंस 6 विकेट से जीता
Write a Comment