आईपीएल सीजन 15 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की यह चार मैचों में तीसरी जीत है वहीं दिल्ली को उसके तीसरे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।दिल्ली से मिले 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ ने दो गेंद शेष रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए।
![]() |
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 149 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं था। टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ अच्छी पारी खेली और 34 गेंदों में 61 रन बनाए। हालांकि पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद दिल्ली की रन गति बहुत धीमी हो गई। 9 साल बाद दिल्ली के लिए खेलने उतरे डेविड वॉर्नर मात्र 4(12) रन बना पाए। ऋषभ पंत ने 39 रन जरूर बनाए लेकिन उन्होंने इसके लिए 36 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा सरफराज खान ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स को क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद केएल राहुल 24(25 और एविन लुईस जल्द आउट हो गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाएं उन्होंने लगातार दूसरी बार अर्धशतक जमाते हुए 52 गेदों में 80 शानदार रन बनाए। अंतिम क्षणों में कुणाल पांड्या(14 गेंदों में 19) और आयुष बडोनी (3 गेंदों में 10*) ने भी शानदार पारी खेली दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव और ललित यादव को दो-दो विकेट मिले।
![]() |
Ayush Badoni |
डीसी 149-3 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: पृथ्वी शॉ 61(34),पंत(सी)(विकेटकीपर) 39(36) बॉलिंग: रवि बिश्नोई 2/22, के गौतम 1/23
एलएसजी 155-4 (19.4 ओवर)
बल्लेबाजी:क्विंटन डी कॉक (wk) 80(52), केएल राहुल (सी) 24 (25)
बॉलिंग: कुलदीप यादव 2/31, ललित यादव 1/21
लखनऊ सुपर जायंट्स 6 विकेट से जीता
Write a Comment