आईपीएल सीजन 15 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियन से हुआ। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत मुंबई को 5 विकेट से रौंद दिया। कमिंस ने मात्र 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई से मिले 162 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना दिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत ख़राब रही और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हो गए।सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 52 रन बनाए।तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 रन बनाए। इसके अलावा पोलार्ड (Keron Pollard) के 5 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन(3 छक्के) की बदौलत मुंबई चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा। कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए वही उमेश यादव ने फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही और अजिंक्य रहाणे सस्ते में निपट गए। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले आंद्रे रसैल भी जल्दी आउट हो गए। केकेआर की टीम एक समय 101 रनों पर पांच विकेट गंवा बैठी थी और यहां से मैच धीरे-धीरे मुंबई की तरफ मुड़ता हुआ नजर आ रहा था लेकिन फिर यहां से पैट कमिंस का ऐसा तूफान आया कि रुकने का नाम नहीं ले रहा था। कमिंस ने मात्र 15 गेंदों में 56 रन ठोक डाले।इस दौरान उनके बल्ले से 6 गगनचुंबी छक्के भी निकले। पैट कमिंस ने 18 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए डेनियल के ओवर में 34 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया। कमिंस के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी शानदार पारी खेली और अर्धशतक बनाया।उन्होंने 50*(41) रन बनाए। मुंबई की तरफ से मुरूगन अश्विन और टाइमर मिल्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
एमआई 161-4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 52(36), तिलक वर्मा 38(27) बॉलिंग: कमिंस 2/49, उमेश 1/25
केकेआर 162-5 (16 ओवर)
बल्लेबाजी: पैट कमिंस 56(15), वेंकटेश अय्यर 50(41) बॉलिंग: मुरुगन अश्विन 2/25, टाइमल मिल्स 2/38
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट से जीता
Write a Comment