आईपीएल सीजन 15 के के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक की बदौलत राजस्थान को 4 विकेट से हराया। राजस्थान से मिले 170 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 5 गेंद शेष रहते ही 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया। राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने फिर से बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली। सिमरन हेटमायर ने भी अंतिम ओवरों में रन बटोर ते हुए 31 गेंदों में 42 रन बनाए। इसके अलावा देवदत्त पार्टिकल ने 37 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जयसवाल फिर से फेल रहे।वही पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी 8 रन बनाकर चलते बने। गेंदबाजी में हर्षल पटेल वानिंदू हसारंगा और डेविड विली को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (29) तथा अनुज रावत(26) के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। विराट कोहली भी मात्र 5 रनों पर चलते बने। एक समय पर टीम का स्कोर था 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन यहां से दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने पारी संभाली। दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने शानदार पारियां खेली शाहबाज ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए वहीं दिनेश कार्तिक 44 रनों पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में राजस्थान की तरफ से यजुवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए।
आरआर 169-3 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: जोस बटलर 70(47), हेटमायर 42(31)
बॉलिंग: हर्षल पटेल 1/18, विली 1/29
आरसीबी 173-6 (19.1 ओवर)
बल्लेबाजी: शाहबाज अहमद 45(26),दिनेश कार्तिक (wk) 44(23)
बॉलिंग: युजवेंद्र चहल 2/15, ट्रेंट बोल्ट 2/34
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 विकेट से जीता
Write a Comment