Ads Area

Ross Taylor:The unsung hero of Newzealand, कैसा रहा टेलर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन,किस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने में दिया योगदान


न्यूजीलैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर ने  एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद  के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संयास ले लिया है।उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय खेला जिसमें न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 15 से हराया हालांकि रॉस टेलर इसमें मात्र 14 रन ही बना सके लेकिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने ऐसी पारियां खेली जो क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा के लिए याद रहेंगी। रॉस टेलर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 2 महीने पहले खेला था।आज इस आर्टिकल में जानते हैं रॉस टेलर के करियर के बारे में:-

   

Ross Taylor

           


जब कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महान खिलाड़ियों की बात होती है तो यहां पर रॉस टेलर का कहीं पर भी जिक्र नहीं होता है।लेकिन टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में  क्रमशः 48 और 45 की बेहतरीन औसत से  6000 से ज्यादा रन और दोनों फॉर्मेट में मिलाकर 16000 से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को सफलता की सीढ़ियों में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रॉस टेलर ने 2002 घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। शुरुआत से ही उन्होंने दिखाया कि वे बहुत ही सुलझे हुए बल्लेबाज है और उन्होंने साल 2005-06 में घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उनको 2006 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए  घरेलू सीरीज के लिए चुन लिया गया। उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में शतक जड़ दिया।इसके बाद उनको कुछ समय बाद टेस्ट टीम में भी मिल गई। लेकिन 2007 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर रॉस टेलर कुछ खास नहीं कर पाए हालांकि इसके बाद उन्होने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहला शतक जड़ दिया इसके अलावा उन्होंने तीन पचासे भी जड़े। इसके बाद रॉस टेलर एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन करते गए। साल 2011 के बाद से रॉस टेलर निरंतर प्रदर्शन करते गए,खासकर से टेस्ट में। इसके बाद से वे कीवी बैटिंग लाइनअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।

रॉस टेलर का अंतरास्ट्रीय करियर 

टेस्ट: मैच-112  रन-7683 औसत- 44.16 बेस्ट- 290 100/50- 19/35

वनडे: मैच- 236 रन- 8607 औसत- 47.52 बेस्ट-181* 100/50- 21/51

टी 20 अंतर्राष्ट्रीय: मैच-102 रन- 1909 औसत- 25.45 स्ट्राइक रेट- 122.37 बेस्ट- 63 100/50- 0/7


रॉस टेलर का हालांकि T20 अंतरराष्ट्रीय करियर वैसा नहीं रहा जैसा उनका एकदिवसीय और टेस्ट मैच का कैरियर रहा। रॉस टेलर आईपीएल का हिस्सा भी रहे जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हिस्सा लिया। चलिए जानते हैं आईपीएल में कैसा रहा रॉस टेलर का प्रदर्शन 

 मैच-55 रन- 1017 औसत- 25.43 स्ट्राइक रेट- 123.72 बेस्ट- 81 100/50- 0/3



वर्ल्ड कप में कैसा रहा रॉस टेलर का प्रदर्शन

रॉस टेलर ने 2007, 2011,2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से प्रतिनिधित्व किया।  2007 के विश्व कप में फेल होने के बाद टेलर ने 2011 के विश्व कप में अपने खेल से सबको प्रभावित किया था।उन्होंने वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था हालांकि यह विश्व कप में उनका पहला और आखरी शतक साबित हुआ खास बात यह थी कि  उनकी यह पारी उनके जन्मदिन के मौके पर आई थी। इसके बाद जब 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया तो उस विश्वकप के दौरान शुरू के कुछ मैचों में रॉस टेलर अपना जलवा नहीं दिखा पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने 56,42, 30 और 40 रनों की उपयोगी पारियां खेली और न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने में अपना बहमुल्य योगदान दिया। 2019 के विश्व कप में भी उनको न्यूजीलैंड की टीम में मौका दिया गया था। यहां पर भी वह कुछ बड़े स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन न्यूजीलैंड फाइनल को फिर से फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिया। हालांकि दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद  न्यूजीलैंड विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई और यही दर्द रॉस टेलर को जिंदगी भर चुभता रहेगा।

विश्व कप को छोड़कर रॉस टेलर ने कई बड़ी उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम की जिसके बलबूते हुए न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में से एक है और रहेंगे। भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं।


.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad