आईपीएल के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स आमने-सामने हुए जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जडेजा के एक खराब फैसले ने चेन्नई को जीता हुआ मैच हरा दिया। बात करें मैच की की तो चेन्नई से मिले 211 लक्ष्य को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी हार के साथ चेन्नई को उसकी लगातार दूसरी हार मिली।
लखनऊ को आखिरी 2 ओवर में 34 रनों की दरकार थी और यह मैच पूरी तरह से चेन्नई के हाथों में था ,लेकिन कप्तान जडेजा ने 19वें ओवर में खुद गेंदबाजी न कर शिवम दुबे को गेंदबाजी थमा दी।नतीजा यह रहा कि शिवम दुबे ने इस ओवर में 25 रन लुटा दिए और इस तरह से चेन्नई के हाथों यह मैच फिसल गया।
इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह निर्णय उनके खिलाफ गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।इसके अलावा शिवम दुबे 49(30) भी शानदार अंदाज में नजर आए।वीजा ना मिलने का कारण पहला मैच मिस करने वाले मोईन अली (35) की वापसी भी शानदार रही।अंत में महेन्द्र सिंह धोनी भी 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 16 रनों पर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई और एंड्र्यू टाय ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी रही और उसके ओपनरों क्विंटन डी कॉक ऑल केएल राहुल 40(26) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। डी कॉक ने अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन अर्धशतक बनने के बाद उनकी पारी धीमी हो गई। उन्होंने 45 गेंदों में 61 रन बनाए।इसके बाद एविन लुईस 55*(23) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और नाबाद अर्द्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।युवा सुपरस्टार आयुष बडोनी भी 19 रनों पर नाबाद रहे।
सीएसके 210-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:उथप्पा 50(27),शिवम दुबे 49(30)
बॉलिंग: रवि बिश्नोई 2/24, अवेश खान 2/38
एलएसजी 211-4 (19.3 ओवर)
बल्लेबाजी: क्विंटन डी कॉक (wk) 61(45),एविन लुईस 55(23)
बॉलिंग: ड्वेन प्रिटोरियस 2/31,ड्वेन ब्रावो 1/35
लखनऊ सुपर जायंट्स 6 विकेट से जीता
Taking the hard luck in its stride! #LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/HT2chTMf5o


Write a Comment