आईपीएल सीजन 15 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। जिसमें केकेआर ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है।इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं पंजाब दो मैचों में एक जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने आंद्रे रसेल की बदौलत 14.3 ओवर में ही मैच जीत लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 137 रनों पर निपट गई। टीम से सर्वोच्च स्कोरर भानुका राजपक्षे रहे उन्होंने 2 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सकें इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया। पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन और मयंक अग्रवाल कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम के पांच खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंजाब ने एक समय पर 102 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से कागिसो रबाडा ने पारी संभाली जिसकी बदौलत पंजाब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवरों में एक मेडन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 केकेआर ने भी नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए । उसके दोनों ओपनर अजिंक्य रहाणे 12(11) और वेंकटेश अय्यर 3(7) जल्द आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 26(15) भी पवेलियन लौट गए। टीम ने 57 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से आंद्रे रसैल और सिब्लिंग्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने नाबाद 84 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। आंद्रे रसेल ने मात्र 31 गेंदों में 70 रन बनाए वही सैम बिलिंग्स ने भी 24* रन बनाकर उनका साथ दिया। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 13 रन देकर दो विकेट झटके।
Match 8. Kolkata Knight Riders Won by 6 Wicket(s) https://t.co/JEqScnnpYQ #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2022
पीबीकेएस 137-10 (18.2 ओवर)
बल्लेबाजी: बी राजपक्षे (wk) 31(9), रबाडा 25(16)
बॉलिंग:उमेश4/23, साउथी 2/36
केकेआर 141-4 (14.3 ओवर)
बल्लेबाजी: आंद्रे रसेल 70(31), श्रेयस अय्यर (सी) 26(15)
बॉलिंग: राहुल चाहर 2/13, कगिसो रबाडा 1/23
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 विकेट से जीता

Write a Comment