आईसीसी द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिग जारी कर दी गई है जिसमें ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा इसमें नंबर वन हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर हैं। बल्लेबाजी की रेंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली भी टॉप-10 में बने हुए हैं। बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।
रोहित और कोहली टॉप 10 में बरकरार
बल्लेबाजों की सूची में मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं गेंदबाजी सूची में पैट कमिंस 901 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है तथा दूसरे स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन पर 51 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं।
जडेजा बने नंबर वन ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा इस वक्त दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हैं, उनके 385 प्वाइंट हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है जिनके 341 प्वाइंट हैं। पिछली और मौजूदा रैंकिंग के दौरान सिर्फ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला का मुकाबला हुआ,इसलिए सिर्फ इन दो देशों के खिलाड़ियों ने अंक हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर,भारत 119 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर
टेस्ट टीम की बात करे तो टीम इंडिया नंबर-2 की टीम बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया 128 प्वाइंट के साथ नंबर-1 पर है, जबकि टीम इंडिया के 119 प्वाइंट हैं। टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 है, जबकि वनडे रैंकिंग में नंबर-4 पर है।
Write a Comment