Ads Area

IPL 2022,LSG vs RCB, Eliminator Highlights:Rajat Patidar की शतकीय पारी के दम पर Banglore ने जीता मुकाबला, Lucknow को 14 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने यहां खेले गए आईपीएल सीजन 15 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा.इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर यहां समाप्त हो गया।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 208 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ 193 रन ही बना सकी।

रजत पाटीदार का नाबाद शतक,दिनेश कार्तिक की भी अहम पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया।बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा और वह नॉकआउट मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने।रजत ने 54 गेंदों में 112 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अच्छी पारी खेली और 23 गेंदों में 37 रन बनाए।इसके अलावा विराट कोहली ने 25 रनों की पारी खेली।लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान और कुणाल पांड्या को एक एक विकेट मिला।

केएल राहुल और दीपक हुडा ने ही बनाए रन
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरूआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक का विकेट खो दिया।इसके बाद मनन वोहरा ने 19 रनों की तेज पारी खेली लेकिन जोश हेजलवुड का शिकार बन गए।41 रनों पर 2 विकेट खोने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुडा के साथ 96 रनों की साझेदारी की लेकिन यहां पर दीपक हुडा का विकेट खोने के बाद केएल राहुल अकेले पड़ गए।आलम यह रहा कि वह 193 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 58 गेंदों में 3 चौके और पांच छक्कों के साथ 79 रनों की पारी खेली।दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए।एक समय लखनऊ यह मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन जोश हेजलवुड ने लगातार दो गेंदों पर केएल राहुल और कृणाल पांड्या का विकेट चटककर मैच का रुख पलट दिया। हेजलवुड ने 3 विकेट हासिल किए।उनके अलावा हर्षल पटेल और वानिंदू हसरंगा को एक एक विकेट मिला।

आरसीबी 207-4 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: रजत पाटीदार 112(54), कार्तिक (wk) 37(23) बॉलिंग: मोहसिन खान 1/25, कुणाल पांड्या 1/39 

एलएसजी 193-6 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: केएल राहुल (सी) 79 (58), दीपक हुड्डा 45(26) बॉलिंग: जोश हेज़लवुड 3/43, हर्षल पटेल 1/25

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 रन से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad