Ads Area

IPL 2022 Final GT vs RR: Rajasthan और Gujarat के बीच खिताबी जंग आज,6 साल बाद भारतीय क्रिकेट को मिलेगा Chennai और Mumbai के अतिरिक्त और कोई चैंपियन

आईपीएल सीजन 15 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है।करीब ढाई महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।14 साल पहले 2008 में,जब आईपीएल का पहला सीज़न खेला गया था तब सुनहरी शुरुआत करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था।वे एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेंगे। वहीं, कई दिग्गज टीमों को धराशायी कर अपने पहले सीजन में ही फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की कोशिश करेगी। ये हार्दिक और संजू की कप्तानी का पहला आईपीएल फाइनल है और दोनों खिताब पर कब्जा जमाना चाहेंगे।

Rajasthan और Gujarat के बीच खिताबी जंग आज



हार्दिक पांड्या रहे हैं गुजरात की जान


हार्दिक पांड्या एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं.हार्दिक ने बल्लेबाजी में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा, मध्य क्रम में आक्रामक डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया।

राशिद खान की फिरकी और शमी की स्विंग ने भी किया है कमाल

 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।शमी इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा हुआ करते थे।उन्होंने गुजरात के लिए इस बार शुरुआती विकेट झटके तथा राशिद खान ने मिडिल ओवर्स में इकोनॉमिकल रह कर ,कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए काम आसान किया है।इन दोनों के अलावा आर शाई किशोर और अल्जारी जोसेफ का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

14 साल बाद पहली बार फाइनल में राजस्थान

दूसरी ओर, राजस्थान अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के करीब हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम की इस बार दो बार गुजरात से भिड़ी जिनमें दोनों मुकाबलों में उसे हार मिली। वो गुजरात के खिलाफ 0-2 से आमने-सामने की जंग को बदलने के लिए उत्साहित होगी।

चहल और अश्विन की जोड़ी हुई है कारगर साबित

राजस्थान के पास स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल के रूप में शानदार गेंदबाज हैं वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने हरफनमौला कारनामे दिखाए हैं, जबकि ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय का तेज आक्रमण ने टीम को जीत के रास्ते पर लाने का काम किया है खासतौर से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय,जिन्होंने पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, 

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल,शिमरोन हेटमायर,रियान पराग,रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट,प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad