आईपीएल सीजन 15 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया और इस जीत से राजस्थान ने फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला 29 मई को गुजरात टाइटंस के साथ होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 158 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
राजस्थान ने दूसरी बार बनाई फाइनल में जगह
राजस्थान ने इस मैच को जीत फाइनल में जगह बना ली है और यह सिर्फ दूसरा मौका है जब राजस्थान फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी।इससे पहले 2008 में वह फाइनल में पहुंचीं थी जहां शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
पाटीदार की फिर से अच्छी पारी लेकिन आरसीबी आखिरी पांच ओवरों में बना सकी सिर्फ 34 रन
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। उसके लिए विराट कोहली ने 7 रन बनाए। फाफ 27 गेंद में 25 रन बना सके। मैक्सवेल ने 13 गेंद में 24 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 42 गेंद में 58 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिये प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय ने तीन तीन विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला।
जॉस बटलर का तुफानी शतक,106 रनों पर रहे नाबाद
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यशस्वी के आउट होने के बाद जॉस बटलर ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया।इसके बाद उन्होंने मात्र 59 गेंदों में अपना इस सीजन का चौथा शतक जड़ा। बटलर 60 गेंदों में 106 रनों के साथ नाबाद रहे। उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। कप्तान संजू सैमसन ने 23 रन जबकि जायसवाल ने 21 रनों की पारी खेली। बंगलौर की तरफ से जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले और वनिन्दु हसरंगा ने एक विकेट चटकाया।
बटलर ने कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
बटलर ने इस मैच में शतक लगाने के साथ ही इस सीजन का चौथा शतक जड़ा और वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने,उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली ने 2016 में बनाए थे।कोहली ने उस साल चार शतक के साथ 973 रन बनाए थे जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया, हालांकि यह रिकॉर्ड जॉस बटलर तोड़ सकते थे लेकिन दुसरी हाफ में खराब फॉर्म के चलते वह इस रिकॉर्ड से काफ़ी पीछे हो गए।
आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
122 वीरेंद्र सहवाग,पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014
117*शेन वाटसन,सीएसके बनाम एसआरएच 2018
115*रिद्धिमान साहा, पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014
113 मुरली विजय सीएसके बनाम डीसी 2012
112*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022
106*जॉस बटलर आरआर बनाम आरसीबी 2022
आरसीबी 157-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: रजत पाटीदार 58(42), डु प्लेसिस (सी) 25(27) बॉलिंग: प्रसिद्ध 3/22, ओबेद मैककॉय 3/23
आरआर 161-3 (18.1 ओवर)
बल्लेबाजी: जोस बटलर 106(60), संजू सैमसन (c)(wk) 23(21)
बॉलिंग:जोश हेज़लवुड 2/23, वनिन्दु हसरंगा 1/26
राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीता
Write a Comment