Ads Area

IPL 2022, GT vs RR Highlights: किलर मिलर 'David Miller ' की शानदार पारी, Gujarat ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत बनाई फाइनल में जगह

पहला सीजन,पहली टीम जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और फाइनल में पहुंचने वाली भी पहली टीमजी हां यह कहानी रही है इस सीजन पदार्पण करने वाली टीम गुजरात टाइटंस की जिसको सीजन शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटरों नेटॉप फोर में नही गिना था और उसने पहले प्लेऑफ फिर उसके बाद फाइनल में पहुंचकर सभी को गलत साबित कर दिया।गुजरात ने यहां खेले गए आईपीएल सीजन 15के पहले प्लेऑफ में राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश किया।राजस्थान भले ही यह मुकाबला हार गई हो लेकिन उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा।इस मैच में राजस्थान से मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात ने तीन गेंदे शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जॉस बटलर की वापसी,संजू की भी अच्छी पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी की और 56 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली।कप्तान संजू सैमसन ने 47 रन बनाए।इनके अलावा देवदत्त पदिक्काल ने 28 रनों का योगदान दिया।गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को एक एक विकेट मिला।

डेविड मिलर की अक्रामक पारी,पांड्या ने खेली कप्तानी पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली।वे 38 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे।कप्तान हार्दिक पांड्या भी 40 रनों पर नाबाद लौटे।इसके अलावा शुभमन गिल (21 गेंदों में 35) और मैथ्यू वेड (30 गेंदों में 35) ने भी अहम योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ओबेद मैककॉय को एक एक विकेट मिला।

आरआर 188-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:जोस बटलर 89(56),सैमसन (सी) (विकेटकीपर) 47(26)
बॉलिंग:हार्दिक पांड्या (सी) 1/14, शमी 1/43

जीटी 191-3 (19.3 ओवर)
बल्लेबाजी:डेविड मिलर 68(38),हार्दिक पांड्या (सी) 40 (27)
बॉलिंग:ट्रेंट बोल्ट 1/38,ओबेद मैककॉय 1/40

गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad