आईपीएल सीजन 15 के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और 10 टीमों में से टॉप चार टीमें भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।आज इसी कड़ी में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जो गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन है जबकि राजस्थान आईपीएल के पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी।
हारने वाली टीम को मिलेगा एक और मौका
इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी उसको फाइनल का टिकट मिल जायेगा हालांकि जो टीम यह मैच हारेगी उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा।हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम के साथ दोबारा खेलेगी।
गुजरात के पास है अच्छा मौका
गुजरात टाइटंस जो इस साल अपना पहला सीजन खेल रही है उसके पास फाइनल में पहुंचने का भी मौका है।उसके पास कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में आक्रामक खिलाड़ी है तथा रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के रूप में भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज भी हैं वहीं राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलराउंडर हैं जो बैट और गेंद,दोनो से बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।तेज गेंदबाजी में गुजरात के पास मोहम्मद शमी केसाथ अल्जारी जोसेफ मौजूद हैं।
लंबे अरसे बाद टॉप 2 में पहुंची है राजस्थान
बात करें अगर राजस्थान की तो वह सिर्फ दूसरी बार टॉप 2 में पहुंची है इससे पहले उसने 2008 में टॉप टू में अपनी जगह बनाई थी तथा आखिरी बार 2018 में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था।उसके पास ओपनर्स में जॉस बटलर और यशश्वी जायसवाल हैं,हालांकि दोनों में से सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही फॉर्म में हैं।इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमेयर और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी है,इसके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसका नमूना उन्होंने कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर पेश किया है।स्पिनर में अश्विन के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे युजवेंद्र चहल हैं। वहीं गेंदबाजी में राजस्थान के पास ट्रेंट बौल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी है।
संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड ,हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया,मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ,
Write a Comment