आईपीएल सीजन 15 का 61 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें केकेआर ने हैदराबाद को 54 रनों से हराकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा जबकि हैदराबाद की उम्मीद अब लगभग खत्म हो गई हैं। कोलकाता इस जीत से पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में कोलकाता से मिले 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177रन बनाए । टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसने वेंकटेशा ईयर का विकेट जल्द खो दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और नितीश राणा के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के टूटने के बाद कोलकाता ने 94 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए।यहां से आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत कोलकाता 177 रनों तक पहुंचा। रसल ने 49 रन बनाए जबकि बिलिंग्स 34 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा रहाणे ओर नितीश राणा ने क्रमशः 28 और 26 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक को तीन विकेट मिले जबकि भुनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाया।
कप्तान फिर से फ्लॉप,राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन ने किया निराश
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत फिर से खराब हुई और कप्तान केन विलियमसन 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद में नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए उन्होंने 48 रन बनाए वहीं एडेन मार्कराम ने 32 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए जबकि टिम साउदी को 2 वोट मिले।
केकेआर 177-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: रसेल 49(28), बिलिंग्स (सप्ताह) 34(29) बॉलिंग:उमरान मलिक 3/33, भुवनेश्वर 1/27
एसआरएच123-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: अभिषेक शर्मा 43(28), एडेन मार्कराम 32(25) बॉलिंग:आंद्रे रसेल 3/22, टिम साउथी 2/23
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 54 रन से जीत दर्ज की
Write a Comment