आईपीएल सीजन 15 का 62 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें गुजरात ने चेन्नई को एकतरफा मात देते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता। इस जीत से हालांकि गुजरात को कोई फर्क नहीं पड़ा, वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस मैच में चेन्नई को उसकी 13 मैचों में 9वी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई से मिले 134 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 गेंदें शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
गायकवाड़ और जगदीशन की अच्छी लेकिन धीमी पारियां
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। उसके हालांकि एक समय 10 ओवर में 72 रन थे लेकिन वह उस रन रेट को बढ़ाने में नाकाम रही। उसकी ओर से ऋतुराज गायकवाड और एन जगदीशन ने अच्छी पारियां खेली लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत कम रहा। आलम यह रहा कि चेन्नई के बल्लेबाज़ आखिरी पांच ओवरों में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। ऋतुराज गायकवाड ने 49 गेंदों में 53 रन बनाए जबकि जगदीशन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा मोईन अली ने 21 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए वही अलजारी जोसेफ को एक विकेट मिला।
3 विकेट गिरे लेकिन साहा टिके रहे
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही और रिद्धिमान साहा ने शुभ्मन गिल के साथ 59 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद साहा और मैथ्यू वेड के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। मैथ्यू वेड ने 20 रन बनाए। इसके बाद हालांकि टीम ने जल्द ही मैथ्यू वेड और कप्तान हार्दिक पांड्या के विकेट खो दिए,लेकिन साहा ने डेविड मिलर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।रिद्धिमान साहा ने शानदार पारी खेली और 67 रन बनाकर नाबाद रहे।चेन्नई की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे और बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने 2 विकेट चटकाए।
सीएसके 133-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:रुतुराज गायकवाड़53(49),एनजगदीशन39(33)
बॉलिंग:शमी 2/19,अल्ज़ारी जोसेफ 1/15
जीटी 137-3 (19.1 ओवर)
बल्लेबाजी:रिद्धिमान साहा (wk) 67(57),मैथ्यू वेड 20(15)
बॉलिंग:मथीशा पथिराना 2/24,मोईन अली 1/11
गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता
Write a Comment