आईपीएल सीजन 15 का 63 वा मुकाबला लखनऊ सुपर साइंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने 24 रनों से मुकाबले को जीत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान में जगह बनाई इससे पहले दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स थी अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इस मैच में राजस्थान से मिले 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई।
जायसवाल और पडिक्कल की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और उसने ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर का विकेट जल्दी खो दिया।इसके बाद जायसवाल और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने 32 रन बनाए।यह साझेदारी टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन जायसवाल ने बनाए उन्होंने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 39 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले।
लखनऊ की पारी शुरुआत से लड़खड़ाई
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 29 रनों पर ही क्विंटन डी कॉक समेत अपने तीन के खो दिए। यहां से केएल राहुल और दीपक हुडा के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई।केएल राहुल के बल्ले से हालांकि इस दौरान सिर्फ 10 रन ही निकले। इसके बाद लखनऊ ने लगातार विकेट खोए।आलम यह रहा कि वह 154 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से दीपक हुडा ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाते हुए 39 गेंदों में 59 रन बनाए उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 27 रनों का योगदान दिया राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले।
आरआर 178-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: जायसवाल 41(29), पडिक्कल 39(18)
बॉलिंग: रवि बिश्नोई 2/31, आयुष बडोनी 1/5
एलएसजी 154-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: दीपक हुड्डा 59(39), मार्कस स्टोइनिस 27(17) बॉलिंग: ट्रेंट बोल्ट 2/18, प्रसिद्ध कृष्ण 2/32
राजस्थान रॉयल्स 24 रन से जीता
Write a Comment