आईपीएल सीजन 15 का 64 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।इस जीत से वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है,उसने अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में 7 जीत हासिल की हैं।इस मैच में दिल्ली से मिले 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब 142 रन ही बना पाई।
मिचेल मार्श ने संभाली पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।उसकी ओर से मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 63 रन बनाए।यह उनका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है।उनके अलावा सरफराज खान ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए।उन्होंने 16 गेंदों में 32 रन बनाए।पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह को 3-3 विकेट मिले।
शार्दुल और अक्षर की जोड़ी ने पंजाब के बल्लेबाज़ों पर लगाया अंकुश
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के बल्लेबाज़ शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के सामने नहीं टिक सके।उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने बनाए।जितेश ने 44 रनों की पारी खेली।उनके अलावा बेयरस्टो 28 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।उनके अलावा अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले।
डीसी 159-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मिशेल मार्श 63(48),सरफराज खान 32(16) बॉलिंग: लिविंगस्टोन 3/27, अर्शदीप सिंह 3/37
पीबीकेएस 142-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: जितेश शर्मा (wk) 44(34) जॉनी बेयरस्टो 28(15)
बॉलिंग:शार्दुल ठाकुर 4/36,अक्षर पटेल 2/14
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रन से जीत दर्ज की
Write a Comment