Ads Area

IPL 2022, MI vs SRH Highlights: Hydrabad ने रोमांचक मुकाबले में Mumbai को 3 रनों से हराया,अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

आईपीएल सीजन 15 का सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। हैदराबाद से मिले 194 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी।
राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार पारी खेली और पचासा जड़ते  हुए 44 गेंदों में 76 रन बनाए।उनके अलावा प्रियम गर्ग ने भी 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। मुंबई की ओर से रमनदीप सिंह को तीन विकेट मिले।

टिम डेविड ने उम्मीद जगाई लेकिन हुए रन आउट
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 190 रन ही बना सकी। एक समय मुंबई इंडियंस यह मुकाबला जीत ही में हुई नजर आ रही थी उसे जीत के लिए 13 गेंदों में 19 रनों की दरकार थी। लेकिन टीम डेविड, जो की शानदार पारी खेल रहे थे,आखिरी गेंद में सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। डेविड ने मात्र 18 गेंदों पर 46 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रन बनाए हालांकि वह 2 रन से अपने इस सीजन के पहले अर्धशतक से चूक गए। इस तरह यह मुकाबला हैदराबाद ने 3 रनों से जीता उसकी ओर से उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

 SRH 193-6 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: त्रिपाठी 76(44),प्रियम गर्ग 42(26) 
बॉलिंग: रमनदीप सिंह 3/20, बुमराह 1/32 

एमआई 190-7 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: रोहित शर्मा (सी) 48(36), टिम डेविड 46(18) बॉलिंग: उमरान मलिक 3/23, भुवनेश्वर कुमार 1/26

सनराइजर्स हैदराबाद 3 रन से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad