Ads Area

IPL 2022, KKR vs LSG Highlights: Quinton de Kock और kl Rahul की रिकॉर्ड साझेदारी, Kolkata को हराकर प्लेऑफ में किया प्रवेश

आईपीएल सीजन 15 का 66 वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हरा दिया।इस जीत से लखनऊ ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है।वहीं इसी हार के साथ कोलकाता इस सीजन से बाहर हो गई है। लखनऊ से मिले 211 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 208 रन ही बना पाई।

राहुल और डी कॉक ने गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए इस दौरान उसका एक विकेट नहीं गिरा। डी कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की।दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े।यह आईपीएल में ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी शुमार है,जिन्होंने 229 रन जोड़े थे। क्विंटन डि कॉक ने अपने आईपीएल करियर की सर्वोच्च पारी खेली और 70 गेंदों में 140 रन बनाए।वहीं केएल राहुल 68 रनों पर नाबाद रहे।

श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा की पारी गई बेकार
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई।उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए।उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। नीतीश राणा ने 42 रन बनाए।इसके अलावा रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने 3-3 विकेट लिए।

 एलएसजी 210-0 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: डी कॉक (wk) 140(70), राहुल (सी) 68(51) बॉलिंग: नरेन 0/27,उमेश 0/34

 केकेआर 208-8 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर (सी) 50(29), नितीश राणा 42(22) 
बॉलिंग:मोहसिन खान 3/20, मार्कस स्टोइनिस 3/23

लखनऊ सुपर जायंट्स 2 रन से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad