आईपीएल सीजन 15 का 67 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। आरसीबी की इस जीत के साथ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस मैच में गुजरात से मिले 169 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पांड्या की कप्तानी पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। कप्तान पांड्या ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 47 गेंदों में 62 रन बनाए। डेविड मिलर ने 34 रन बनाए।इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 31 रनों का योगदान दिया। बेंगलुरु की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।
कोहली की फॉर्म में वापसी, मैक्सवेल की भी आक्रामक पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 115 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई।विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए 54 गेंदों में 73 रन बनाए।कप्तान प्लेसिस ने 44 रन बनाए।इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में 40 रनों के साथ नाबाद रहे। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट चटकाए।
जीटी 168-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या (सी) 62(47), मिलर 34(25) बॉलिंग: हेज़लवुड 2/39, डब्ल्यू हसरंगा 1/25
आरसीबी 170-2 (18.4 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 73(54), फाफ डु प्लेसिस (सी) 44(38)
बॉलिंग: राशिद खान 2/32, रविश्रीनिवासन साई किशोर 0/20
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 विकेट से जीता
Write a Comment