आईपीएल सीजन 15 का 60 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु को 54 रनों से हराकर अपने को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा तथा बंगलौर का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार भी और लंबा कर दिया। इस हार से हालांकि बेंगलुरु को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर कायम है।अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जरूर जीतना पड़ेगा।वहीं पंजाब ने 11 मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।इस मैच में पंजाब से मिले 210 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर 155 रन ही बना पाई।
लिविंगस्टोन और बेयरस्टो की ताबड़तोड़ पारियां
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारियां खेली। लिविंग्स्टोन ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए जबकि बेयरस्टो ने मात्र 29 गेंदों में 66 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने क्रमशः 21 तथा 19 रन बनाए।बैंगलोर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए उनके अलावा वानिंडु हसरंगा को दो विकेट मिले।
विराट कोहली फिर से हुए फेल,डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का बल्ला भी रहा खामोश
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर 155 रन ही बना सकी।इस मैच में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा वे सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए।टीम ने एक समय तक 40 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे।यहां से ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही बंगलौर ने अपने अगले 5 विकेट सिर्फ 38 रनों पर खो दिए और टीम हार गई। बंगलौर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 35 रन बनाए जबकि रजत पाटीदार ने 26 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से
कगिसो रबाडा को तीन विकेट मिले जबकि ऋषि धवन और राहुल चाहर को दो दो विकेट मिले।
पीबीकेएस 209-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:लिविंगस्टोन 70(42),बेयरस्टो 66(29)
बॉलिंग:हर्षल पटेल 4/34,डब्ल्यू हसरंगा 2/15
आरसीबी 155-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: ग्लेन मैक्सवेल 35(22),रजत पाटीदार 26(21)
बॉलिंग:कगिसो रबाडा 3/21,ऋषि धवन 2/36
पंजाब किंग्स ने 54 रन से जीत दर्ज की
Write a Comment